इस वर्कशॉप में practicals पर विशेष जोर दिया जाएगा. इच्छुक अपना पंजीकरण ५ सितम्बर २०१० तक pramadu@gmail.com पर या हिंद युग्म के मेल यानी hindyugm@gmail.com पर करवा सकते हैं.
प्रदीप शर्मा
प्रदीप शर्मा देश विदेश में क्रिकेट commentary तथा स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस की कई वर्षों से commentary कर रहे हैं. आपका तजुर्बा ऑडियो मीडिया में लगभग ३५ वर्षों का है. ढेरों टीवी कार्यक्रमों, धारावाहिकों, और फिल्म्स के लिए भी आप डब्बइंग कर चुके हैं. अब तक सैकड़ों युवा प्रतिभाओं और प्रोफेशनल्स को प्रशिक्षण दे चुके हैं. फिल्म और संगीत जगत के ढेरों जानी मानी हस्तियों के प्रदीप जी द्वारा लिए गए कई साक्षात्कार रेडियो से प्रसारित हो चुके हैं.
बहुत अच्छा मौका है भाई,क्यों जाने देंगे इसे यूँही हाथ से. करना कैसे है बता दीजिए नही तो इसे ही मेरी एंट्री फॉर्म मान लीजिए' ये लीजिए सबमिट कर दिया.
ReplyDeleteआइडिया बुरा नहीं है ! पर यह वरिष्ठ commentator, newsreader और आर. जे प्रदीप शर्मा जी हैं कहाँ के ? दिल्ली या फिर मुंबई या फिर इंदौर के ? बताईएगा ....! यानी यह वर्कशाप कहाँ आयोजित की जा रही है ?
ReplyDeleteप्रदीप जी द्वारा लिए गए किसी साक्षात्कार का कोई एक आधा हिस्सा यहाँ "आवाज़" पर सुनवा दें तो मज़ा आ जाए .....इंतज़ार रहेगा !!
रोमेंद्र जी वर्क शॉप दिल्ली में है, वैसे और भी शहरों में इसे आयोजित किया जायेगा आने वाले समय में. आप अपने शहर से अपना नामांकन भेज सकते हैं अग्रिम रूप से. प्रदीप के साक्षात्कार ऑल इंडिया रेडियो की धरोहर है उन्हें हम नहीं सुनवा पायेगें, प्रदीप जी के बार मेरा भी साक्षात्कार किया है, वो आप जरूर सुन सकते हैं, ये लिंक है http://podcast.hindyugm.com/2010/03/kavyanad-charcha-sajeev-sarathie-air.html
ReplyDelete