भगवती चरण वर्मा की प्रसिद्ध कहानी का पॉडकास्ट
आज हम लेकर आए हैं भगवती चरण वर्मा जी की एक सुंदर कहानी 'मुग़लों ने सल्तनत बख़्श दी'। यह एक व्यंग्य
हैं, जिसमें लेखक ने अंग्रेजों द्वारा भारत पर धीरे -धीरे कब्जा कर लेने की घटना को बड़े ही रोचक रूप मैं प्रस्तुत किया है। इसमें तत्कालीन मुग़ल साम्राज्य मैं व्याप्त राग, रंग और अकर्मण्यता पर करारी चोट की है। सुनिए शोभा महेन्द्रू की आवाज़ में, और आनंद लीजिये इस व्यंग्य कथा का जिसको सुना रहे हैं इस कथा के मुख्य पात्र हीरो जी।
नीचे के प्लेयर से सुनें.
(प्लेयर पर एक बार क्लिक करें, कंट्रोल सक्रिय करें फ़िर 'प्ले' पर क्लिक करें।)
यदि आप इस पॉडकास्ट को नहीं सुन पा रहे हैं तो नीचे दिये गये लिंकों से डाऊनलोड कर लें (ऑडियो फ़ाइल तीन अलग-अलग फ़ॉरमेट में है, अपनी सुविधानुसार कोई एक फ़ॉरमेट चुनें)
VBR MP3 | 64Kbps MP3 | Ogg Vorbis |
आज भी अपनी मनपसंद कहानियों, उपन्यासों, नाटकों, धारावाहिको, प्रहसनों, झलकियों, एकांकियों, लघुकथाओं को अपनी आवाज़ देना चाहते हैं, तो यहाँ देखें।
#First Story, : Mughalon Ne Saltanat Bakhsh Dee, Bhagvati Charan Varma/Hindi Audio Book/2008/07. Voice: Shobha Mahendru
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)
8 श्रोताओं का कहना है :
वाह शोभा जी इस बार आपने कमाल का व्यंग चुना है और अंदाज़ भी बहुत भाया.....बहुत अच्छे
शोभा जी, आप तो कहानी पाठ में सिद्धहस्त (मुख) लगती हैं। स्वरों के उतार चढ़ाव, भावों के आरोह अवरोह को सटीक गति देते हुए मानस को भिगो जाते हैं। बधाई
यह कहानी बहुत प्यारी है। कहानी गुदगुदाती हैं। और आपने अपनी आवाज़ में भी वो असर रखा है। बहुत बढ़िया वाचन।
शोभा जी आप ने तो कहानी मे अपनी आवाज से जान डाल दी
धन्यवाद
कहानी बहुत अच्छी लगी.ऐसा लगा जैसे हम आपके सामने बैठ कर आपसे कहानी सुन रहे है.
शोभा जी,
बहुत खूब. आपके वाचन के अंदाज़ ने तो रंग जमा दिया.
बेहतरीन प्रस्तुति रही शोभा जी ~~
मुगलों ने सलतनत बख्श दी कहानी का सारांश
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)