रेडियो प्लेबैक वार्षिक टॉप टेन - क्रिसमस और नव वर्ष की शुभकामनाओं सहित


ComScore
प्लेबैक की टीम और श्रोताओं द्वारा चुने गए वर्ष के टॉप १० गीतों को सुनिए एक के बाद एक. इन गीतों के आलावा भी कुछ गीतों का जिक्र जरूरी है, जो इन टॉप १० गीतों को जबरदस्त टक्कर देने में कामियाब रहे. ये हैं - "धिन का चिका (रेड्डी)", "ऊह ला ला (द डर्टी पिक्चर)", "छम्मक छल्लो (आर ए वन)", "हर घर के कोने में (मेमोरीस इन मार्च)", "चढा दे रंग (यमला पगला दीवाना)", "बोझिल से (आई ऍम)", "लाईफ बहुत सिंपल है (स्टैनले का डब्बा)", और "फकीरा (साउंड ट्रेक)". इन सभी गीतों के रचनाकारों को भी प्लेबैक इंडिया की बधाईयां

Thursday, August 25, 2011

अपने हाथों करें 'अनुगूँज' का विमोचन



साहित्यप्रेमियो,

हिन्द-युग्म विगत 20 महीनों से प्रकाशन में सक्रिय है। हम अपने यहाँ से प्रकाशित पुस्तकों के ऑनलाइन विमोचन का अनूठा कार्यक्रम संयोजित करते हैं, जिससे हर पाठक लोकार्पण करने का सुख प्राप्त कर लेता है।

आज हम हिन्द-युग्म प्रकाशन की नवीनतम पुस्तक 'अनुगूँज' का ऑनलाइन विमोचन कर रहे हैं। इस पुस्तक में 28 कवियों की प्रतिनिधि कविताएँ संकलित हैं। संग्रह के लिए कविताओं का संकलन और संपादन रश्मि प्रभा ने किया है। रश्मि प्रभा संग्रह पर टिप्पणी करते हुए कहती हैं-

एक कदम के साथ मिलते क़दमों की गूँज अनुगूँज हिंदी साहित्य की साँसों को प्रकृति से जोड़ता है.... वैसे सच तो ये है कि हिंदी के बीज हम क्या लगायेंगे, हिंदी तो हमारा गौरव है- हिंदी साहित्य की जड़ें इतनी पुख्ता रही हैं कि इसे कितना भी काटो, पर इसके पनपने की क्षमता अक्षुण है .... हिन्दुस्तान की मिट्टी हमेशा उर्वरक रही है, बस बीज डालना है और उस पर उग आए अनचाहे विचारों को हटाना है- यही इन्कलाब अनुगूँज है और इसमें शामिल क़दमों को देखकर- साहित्य से जुड़े स्वर कह उठते हैं -

'नहीं है नाउम्मीद इकबाल अपनी किश्ते वीरां से
ज़रा नम हो तो यह मिट्टी बड़ी ज़रखेज है साकी'


इस मिट्टी पर उभरे कुछ पदचिन्ह साहित्य के अमरत्व को दुहराते हैं -

अंजना दयाल
अंजु चौधरी
अभिषेक 'निशांत'
आनन्द कुमार द्विवेदी
आशीष अवस्थी 'सागर'
एम वर्मा
किशोर खोरेन्द्र
देवेन्द्र कुमार शर्मा
निपुण पाण्डेय
नीलम पुरी
पूजा
प्रतीक महेश्वरी
बाबुषा कोहली
मुकेश कुमार सिन्हा
रश्मि प्रभा
राजेंद्र तेला 'निरंतर'
रामपति
वाणभट्ट
वाणी शर्मा
वीणा श्रीवास्तव
शोभना चौरे
शोभा सारड़ा
सत्यम शिवम
सरस्वती प्रसाद
सीमा सदा
सुमन सिन्हा
सुषमा आहुति
हेमंत कुमार दुबे

शब्दों की शंख ध्वनि, शब्दों के मंगलाचार में आइये इस 'अनुगूँज ' को हम अपनी अर्चना का स्पर्श दें ... खोलें द्वार .... आप सबका भावनाओं के इस मंदिर में स्वागत है ....


(यहाँ से फीटा काटकर विधिवत लोकार्पण करें)

पुस्तक का फेसबुक-पेज

फेसबुक-श्रोता यहाँ टिप्पणी करें
अन्य पाठक नीचे के लिंक से टिप्पणी करें-

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

18 श्रोताओं का कहना है :

सदा का कहना है कि -

काव्‍य संग्रह अनुगूंज के विमोचन पर ..बधाई के साथ शुभकामनाएं ...।

अरुण चन्द्र रॉय का कहना है कि -

काव्‍य संग्रह अनुगूंज के विमोचन पर ..बधाई के साथ शुभकामनाएं ...।

ASHOK ARORA का कहना है कि -

ashok arora

काव्‍य संग्रह अनुगूंज के विमोचन पर ..बधाई के साथ शुभकामनाएं ...आशा करते हैं की अपने इस प्रयास में आप औरो की भी जोड़ते जायेंगे ।

ASHOK ARORA का कहना है कि -

ashok arora
http://shuk-riya.blogspot.com/
काव्‍य संग्रह अनुगूंज के विमोचन पर ..बधाई के साथ शुभकामनाएं ...आशा करते हैं की अपने इस प्रयास में आप औरो की भी जोड़ते जायेंगे ।

S.M.HABIB (Sanjay Mishra 'Habib') का कहना है कि -

"अनुगूँज" के विमोचन पर हार्दिक बधाई....
सादर...

ASHOK ARORA का कहना है कि -

http://shuk-riya.blogspot.ccom
काव्‍य संग्रह अनुगूंज के विमोचन पर ..बधाई के साथ शुभकामनाएं ...आशा करते हैं की अपने इस प्रयास में आप औरो की भी जोड़ते जायेंगे ।

anju(anu) choudhary का कहना है कि -

रश्मि दीदी के प्रयास को शत शत प्रणाम ......
और सभी को अनुगूँज की .. बहुत बहुत बधाई

--

anu

Neelima का कहना है कि -

काव्‍य संग्रह अनुगूंज के विमोचन पर ..बधाई के साथ शुभकामनाएं

ρяєєтii का कहना है कि -

"अनुगूँज" के विमोचन पर हार्दिक बधाई..

बाबुषा का कहना है कि -

बधाइयां !

प्रतीक माहेश्वरी का कहना है कि -

अनुगूँज के विमोचन की बधाई सभी को
और रश्मि जी को ख़ास शुक्रिया मेरी कृतियों को भी शामिल करने के लिए..

अमित तिवारी का कहना है कि -

बहुत बहुत बधाइयाँ ओर शुभकामनाएं

Archana का कहना है कि -

बहुत-बहुत बधाई..

हेमंत कुमार दुबे (Hemant Kumar Dubey) का कहना है कि -

रश्मि दीदी जी के प्रयास से अनुगूँज छपी| बहुत बहुत बधाई और धन्यवाद |

भगवान आपको स्वस्थ रखें और लंबी आयु दें |

vandana का कहना है कि -

काव्‍य संग्रह अनुगूंज के विमोचन पर ..बहुत बहुत बधाई के साथ शुभकामनाएं ...।

नीलांश का कहना है कि -

bahut badhai

CS Devendra K Sharma "Man without Brain" का कहना है कि -

haardik badhaai.....

Neelam का कहना है कि -

अनुगूँज के विमोचन की बधाई सभी को
और रश्मि जी को ख़ास शुक्रिया मेरी कृतियों को भी शामिल करने के लिए..:)

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

संग्रहालय

25 नई सुरांगिनियाँ