रेडियो प्लेबैक वार्षिक टॉप टेन - क्रिसमस और नव वर्ष की शुभकामनाओं सहित


ComScore
प्लेबैक की टीम और श्रोताओं द्वारा चुने गए वर्ष के टॉप १० गीतों को सुनिए एक के बाद एक. इन गीतों के आलावा भी कुछ गीतों का जिक्र जरूरी है, जो इन टॉप १० गीतों को जबरदस्त टक्कर देने में कामियाब रहे. ये हैं - "धिन का चिका (रेड्डी)", "ऊह ला ला (द डर्टी पिक्चर)", "छम्मक छल्लो (आर ए वन)", "हर घर के कोने में (मेमोरीस इन मार्च)", "चढा दे रंग (यमला पगला दीवाना)", "बोझिल से (आई ऍम)", "लाईफ बहुत सिंपल है (स्टैनले का डब्बा)", और "फकीरा (साउंड ट्रेक)". इन सभी गीतों के रचनाकारों को भी प्लेबैक इंडिया की बधाईयां

Wednesday, April 2, 2008

परियों की शहज़ादी (Pariyon ki Shahzadi)



श्रोताओं की सलाहों पर ध्यान देते हुए, बच्चो, इस बार मीनू आंटी ने बिलकुल नये अंदाज़ में सीमा सचदेव की कविता 'परियों की शहज़ादी' को रिकार्ड किया है। अब वो कितनी सफल हुई हैं, यह तो आपलोग ही बतायेंगे।

नीचे ले प्लेयर से सुनें.

(प्लेयर पर एक बार क्लिक करें, कंट्रोल सक्रिय करें फ़िर 'प्ले' पर क्लिक करें।)



यदि आप इस पॉडकास्ट को नहीं सुन पा रहे हैं तो नीचे दिये गये लिंकों से डाऊनलोड कर लें (ऑडियो फ़ाइल तीन अलग-अलग फ़ॉरमेट में है, अपनी सुविधानुसार कोई एक फ़ॉरमेट चुनें)




VBR MP364Kbps MP3Ogg Vorbis

फेसबुक-श्रोता यहाँ टिप्पणी करें
अन्य पाठक नीचे के लिंक से टिप्पणी करें-

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

8 श्रोताओं का कहना है :

seema sachdeva का कहना है कि -

hi Meenu ,
sarvpratham to Dhanayvaad ,meri kavita lene ke liye ,aur sach me jo kalpana maine ki thi use aapne apni aavaaz dekar poora insaaf kiya hai .kavita ka jo lay ,haav-bhaav aur shabdo ki komlata aur utaar-chaadav bas ek jagah ko chod kar bahut sahi nibhaaya hai ,aur haa jis thahraav se aapne kavita parstut ki ,usase bachcho ko samajhane aur sunane me maja aata hai....seema

मीनाक्षी का कहना है कि -

सीमा जी, आपकी प्रतिक्रिया पढ़कर अच्छा लगा.
करत करत अभ्यास के , मोहक होय आवाज़.. यही सोचकर बच्चों की कविताएँ पढ़ रही हूँ कि धीरे धीरे कविता पाठ में सुर और स्वर सध ही जाएँगे. शैलेश जी ने बच्चों से प्यार देखकर उनके मोहपाश में बाँध दिया है तो पीछे हटने का सोच भी नहीं सकते.

भूपेन्द्र राघव । Bhupendra Raghav का कहना है कि -

:) मधुर आवाज की स्वामिनी हैं आप.. बच्चे तो मुग्ध होंगें ही..

सीमा जी व मीनू जी को एक बार पुनः बहुत बहुत बधाई

तपन शर्मा का कहना है कि -

बहुत अच्छे मीनू जी,
पहले से तो बहुत बेहतर हो गया है। मुझे कहीं भी तेज़ी नहीं मिली। और हर एक शब्द सही सुनाई दिया। एक बात और हो सकती है यदि आपको सही लगे तो। यदि कुछ पंक्तियाँ दोहराई जायें तो बच्चों को याद भी हो जायेंगी। ऐसा नहीं कि हर लाइन दोहराई जाये क्योंकि उससे कविता खींची हुई सी लग सकती है। किन्तु कुछ में तो ऐसा किया ही जा सकता है।
आप बहुत अच्छा कार्य कर रहीं हैं। कृपया ऐसे ही करते रहिये ताकि भविष्य के लिये बच्चों की कविताओं का सागर तैयार हो सके।
धन्यवाद

आलोक "साहिल" का कहना है कि -

मीनू जी और सीमा जी आप दोनों बधाई की पात्र हैं,बहुत अच्छी प्रस्तुति
आलोक सिंह "साहील"

अल्पना वर्मा का कहना है कि -

meenu ji bahut hi sundar prastuti.
badhayee.

मीनाक्षी का कहना है कि -

आप सबका धन्यवाद... तपन जी, अगली बार कविता पढ़ते हुए दोहराना भी याद रखूँगी.

करण समस्तीपुरी का कहना है कि -

सुंदर स्वर में प्रस्तुत सुंदर कविता ! सोने पे सुहागा !!

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

25 नई सुरांगिनियाँ