गुनगुनाते लम्हे- 2
3 नवम्बर 2009 से हमने आवाज़ पर एक नये कार्यक्रम गीतों भरी कहानी की शुरूआत की है। जिसमें फिल्मी गीतों के माध्यम से एक कहानी को गुनते और बुनते हैं। आज हम इसका दूसरा अंक लेकर हाज़िर हैं। कहानी है रेणु सिन्हा की, स्वर है अपराजिता कल्याणी की और तकनीकी संचालन खुश्बू ने किया है।
इस बार हमने समय का ख्याल रखा है। जल्दी से सुन भी लेंगे और गुन भी लेंगे।
अपनी राय ज़रूर दें।
'गुनगुनाते लम्हे' टीम
| आवाज़/एंकरिंग | कहानी | तकनीक |
|---|---|---|
![]() | ![]() | ![]() |
| अपराजिता कल्याणी | रेणु सिन्हा | खुश्बू |





नए साल के जश्न के साथ साथ आज तीन हिंदी फिल्म जगत के सितारे अपना जन्मदिन मन रहे हैं.ये नाना पाटेकर,सोनाली बेंद्रे और गायिक कविता कृष्णमूर्ति.
नाना पाटेकर उर्फ विश्वनाथ पाटेकर का जन्म १९५१ में हुआ था.नाना पाटेकर का नाम उन अभिनेताओं की सूची में दर्ज है जिन्होंने अभिनय की अपनी विधा स्वयं बनायी.गंभीर और संवेदनशील अभिनेता नाना पाटेकर ने यूं तो अपने फिल्मी कैरियर की शुरूआत १९७८ में गमन से की थी,पर अंकुश में व्यवस्था से जूझते युवक की भूमिका ने उन्हें दर्शकों के बीच व्यापक पहचान दिलायी.समानांतर फिल्मों में दर्शकों को अपने बेहतरीन अभिनय से प्रभावित करने वाले नाना पाटेकर ने धीरे-धीरे मुख्य धारा की फिल्मों की ओर रूख किया.क्रांतिवीर और तिरंगा जैसी फिल्मों में केंद्रीय भूमिका निभाकर उन्होंने समकालीन अभिनेताओं को चुनौती दी.फिल्म क्रांतिवीर के लिए उन्हें १९९५ में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरष्कार मिला था.इस पुरष्कार को उन्होंने तीन बार प्राप्त करा.पहली बार फिल्म परिंदा के लिए १९९० में सपोर्टिंग एक्टर का और फिर १९९७ में अग्निसाक्षी फिल्म के लिए १९९७ में सपोर्टिंग एक्टर का.४ बार उन्हें फिल्म फेयर अवार्ड भी मिला.एक एक बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और सपोर्टिंग एक्टर का और दो बार सर्वश्रेष्ठ खलनायक का.
सोनाली बेंद्रे का जन्म १९७५ में हुआ.सोनाली बेंद्रे ने अपने करियर की शुरूआत १९९४ से की.दुबली-पतली और सुंदर चेहरे वाली सोनाली ज्यादातर फिल्मों में ग्लैमर गर्ल के रूप में नजर आई. प्रतिभाशाली होने के बावजूद सोनाली को बॉलीवुड में ज्यादा अवसर नहीं मिल पाए.सोनाली आमिर और शाहरूख खान जैसे सितारों की नायिका भी बनीं.उन्हें ११९४ में श्रेष्ठ नये कलाकार का फिल्मफेअर अवॉर्ड मिला.
सन १९५८ में जन्मी कविता कृष्णमूर्ति ने शुरुआत करी लता मंगेशकर के गानों को डब करके.हिंदी गानों को अपनी आवाज से उन्होंने एक नयी पहचान दी. उन्हें ४ बार सर्वश्रेष्ठ हिंदी गायिका का फिल्मफेयर पुरष्कार मिल चूका है. २००५ में उन्हें भारत सरकार से पद्मश्री सम्मान मिला.
इन तीनो को इन पर फिल्माए और गाये दस गानों के माध्यम से रेडियो प्लेबैक इंडिया के ओर से जन्मदिन की शुभकामनायें.








आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)
8 श्रोताओं का कहना है :
bahut khoobsurati se buni hai kahani.....geet saare hi karnpriy chune hain....aparajita ki aawaaz bahut madhur hai.... khooshboo to takniki men maahir hai....sabko hardik badhai....
गुनगुनाते लम्हों से दिन गुनगुना उठा ...
पूरी टीम को बहुत बहुत Congrats...!
'कली-यमन' की प्यारी सी प्रेम कहानी,प्यारे प्यारे गाने और........ सुनाने वाली ..?
' मिलते hi आँखे ...? ऊँहू ..सुनते hi 'उसको' दिल हुआ दीवाना किसी का ' .....मैं भला होश मे कैसे रहूँ '
पूछो ना आवाज़ का असर हाय ना पूछों ,दमभर मे कोई हो गया नन्ही डोल का ,कौन..?
मैं, हम सब
....................प्यारे से प्रोग्राम के लिए इत्ता सारा प्यार, दोनों को bahino ko
मिसेज़ सिन्हा को बधाई
indu puri goswami
इसबार गीतों का चुनाव और एंकरिंग इतना बढ़िया रहा कि समय कम लगा। बहुत खूब। कार्यक्रम को 30 मिनट तक खींचा जा सकता है।
खैर अगली बार
apraajita ,
jitni pyaari tm ho utni hi pyaari tumhaari aawaj ,waakai bahut achchi rahi tumhaari prastuti .ek baar phir se mubaarakbaad deti hoon aur aisi hi agli rochak prastutiyon ke intjaar me
वाह बहुत सुन्दर बधाई
भाई आप सब की इस महिला टीम ने तो ऐसा रंग जमा रखा है कि क्या कहने...महफ़िल से जाने के मन ही मन ही नहीं कर रहा.....excellent
सुनने सुन पाने का वक्त आज नहीं है और बिना सुने टिप्पणी तो बेइमानी हो जाएगी-पर उपक्रम अच्छा है
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)