रेडियो प्लेबैक वार्षिक टॉप टेन - क्रिसमस और नव वर्ष की शुभकामनाओं सहित


ComScore
प्लेबैक की टीम और श्रोताओं द्वारा चुने गए वर्ष के टॉप १० गीतों को सुनिए एक के बाद एक. इन गीतों के आलावा भी कुछ गीतों का जिक्र जरूरी है, जो इन टॉप १० गीतों को जबरदस्त टक्कर देने में कामियाब रहे. ये हैं - "धिन का चिका (रेड्डी)", "ऊह ला ला (द डर्टी पिक्चर)", "छम्मक छल्लो (आर ए वन)", "हर घर के कोने में (मेमोरीस इन मार्च)", "चढा दे रंग (यमला पगला दीवाना)", "बोझिल से (आई ऍम)", "लाईफ बहुत सिंपल है (स्टैनले का डब्बा)", और "फकीरा (साउंड ट्रेक)". इन सभी गीतों के रचनाकारों को भी प्लेबैक इंडिया की बधाईयां

Monday, June 22, 2009

आप निराला की कौन सी कविता संगीतबद्ध करवाना चाहेंगे



श्रोताओं के प्यार, प्रोत्साहन और समर्थन की बदौलत हम मई माह से प्रत्येक माह महान कवियों की कविताओं को संगीतबद्ध/सुरबद्ध करने की गीतकास्ट प्रतियोगिता आयोजित कर रहे हैं। इस आयोजन की शुरूआती कड़ियों में हम छायावादी युग के स्तम्भ कवियों की कविताओं को संगीतबद्ध/सुरबद्ध करने की कोशिश कर रहे हैं। पिछले महीने हमने जयशंकर प्रसाद की कविता 'अरुण यह मधुमय देश हमारा' को संगीतबद्ध करवाया, जिसे आप लोगों ने बहुत सराहा भी।

इस माह की गीतकास्ट प्रतियोगिता में हम सुमित्रा नंदन पंत की कविता 'प्रथम रश्मि' को संगीतबद्ध/सुरबद्ध करवाने की कोशिश कर रहे हैं। 30 जून 2009 तक प्रविष्टियाँ आमंत्रित की गई हैं।

लेकिन आज हम आपके सुझाव और आपकी फरमाइश लेने के लिए यह पोस्ट लिख रहे हैं। हम जुलाई महीने की गीतकास्ट प्रतियोगिता में सूर्यकांत त्रिपाठी निराला की कविता संगीतबद्ध करवाना चाहते हैं। हम चाहते हैं कि कृपया आप बतायें कि हम कौन सी कविता को कम्पोज करवायें। नीचे दिये गये फॉर्म में निराला की अपनी पसंद की अधिकतम चार कविताएँ बतायें (केवल शीर्षक या पहली पंक्ति) और सुझाव फील्ड में इन कविताओं के संगीतबद्ध करवाने के कारण भी। कृपया अपना नाम और ईमेल पता बिलकुल ठीक-ठीक भरें, क्योंकि यदि हम आप द्वारा सुझाई गई कविता चुनते हैं तो आपसे कविता के पूरे शब्द और बीच-बीच में इससे संबंधित सुझाव लेते रहेंगे। कृपया 30 जून 2009 तक अपनी पसंद ज़रूर जमा करा दें।


फेसबुक-श्रोता यहाँ टिप्पणी करें
अन्य पाठक नीचे के लिंक से टिप्पणी करें-

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

10 श्रोताओं का कहना है :

शरद तैलंग का कहना है कि -

एक बार बस और नाच तू श्यामा
सामान सभी तैयार

'अदा' का कहना है कि -

बंधो ना नाँव इस ठांव बंधू
पूछेगा सारा गाँव बंधू

Konur का कहना है कि -

1-Saroj Smriti
2-Ram ki Shakti Pooja
3-Gehun Ya Gulab

आनंदकृष्ण का कहना है कि -

"राम की शक्ति पूजा" निराला की ही नहीं बल्कि समग्र हिन्दी साहित्य की सर्वकालिक महत्वपूर्ण रचनाओं में से एक है. इसका यदि संगीतबद्ध रूप तैयार किया जाए तो ये उस कविता तक आम व्यक्ति की पहुँच को सुगम बनाएगा.

सद्भाव सहित-
आनंदकृष्ण, जबलपुर
मोबाइल : 09425800818

Shamikh Faraz का कहना है कि -

वह तोड़ती पत्‍थर;

देखा उसे मैंने इलाहाबाद के पथ पर-

वह तोड़ती पत्‍थर।

गिरिजेश राव Girijesh Rao का कहना है कि -

'राम की शक्ति पूजा' की प्रारम्भिक पंक्तियाँ

Dharmvir का कहना है कि -

SUBSCRIBE kAISE kAREN ?
Dharmvir
Nirala ki ye Kavitayen Vishesh hain:-
1- Veena Vadini Var De
2-Tum Aur Main
3-Jago Phir Ek Bar

डॉ स्वर्ण अनिल का कहना है कि -

महाप्राण निराला जी की इन कविताओं का संगीतबद्ध स्वरूप निर्मल आनंद प्रदान करेगा ।
राम की शक्ति-पूजा |
एक बार बस और नाच तू श्यामा |
वीणावादिनी वर दे |
- डॉ स्वर्ण अनिल ।

अवनीश एस तिवारी का कहना है कि -

वह तोड़ती पत्थर ,
सांध्य सुन्दरी ,
वीणा वादनी वर दे और
राम की शक्ति पूजा के कुछ अंश |

अनामिका काव्य संग्रह को देखा जा सकता है |

अवनीश तिवारी

सुशील कुमार का कहना है कि -

1)'अनामिका’ का एक गीत -
पूरा गीत इस प्रकार है -

जैसे हम हैं वैसे ही रहें,
लिये हाथ एक दूसरे का
अतिशय सुख के सागर में बहें।
मुदें पलक, केवल देखें उर में,-
सुनें सब कथा परिमल-सुर में,
जो चाहें, कहें वे, कहें।
वहाँ एक दृष्टि से अशेष प्रणय
देख रहा है जग को निर्भय,
दोनों उसकी दृढ़ लहरें सहें।


2)कविता - स्नेह-निर्झर बह गया है!

3)भारती-वन्दना-
भारति, जय, विजय करे
कनक - शस्य - कमल धरे!

4)वीणा -वादिनी वर दे ।

गरज़ यह कि निराला हिन्दी के शलाका पुरुष हैं। उन्होंने जितनी कवितायें छंद के आवरण में लिखी, लगभग उतनी ही छंद से हटकर भी। वही एकमात्र ऐसे हिन्दी-कवि हैं जिन्होंने अपने बनाये काव्य-प्रतिमान को स्वयं बार-बार तोड़ा और नये प्रतिमानों की अनवरत सृष्टि की, इसलिये निराला जी को हिंदी कविता का अग्रधावक कहा गया है और बाद की पीढ़ियों के लिये बहुत प्रासंगिक रहे हैं। उपर नामित सभी (चार) कवितायें न मात्र गेय हैं, बल्कि उनमें प्रभूत मात्रा लय और ताल भी है। साथ ही आधुनिक भावधारा का प्रतिनिधित्व भी करती हैं। अत: इन्हें संगीतबद्ध करवाने पर विचार किया जा सकता है।

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

संग्रहालय

25 नई सुरांगिनियाँ