रेडियो प्लेबैक वार्षिक टॉप टेन - क्रिसमस और नव वर्ष की शुभकामनाओं सहित


ComScore
प्लेबैक की टीम और श्रोताओं द्वारा चुने गए वर्ष के टॉप १० गीतों को सुनिए एक के बाद एक. इन गीतों के आलावा भी कुछ गीतों का जिक्र जरूरी है, जो इन टॉप १० गीतों को जबरदस्त टक्कर देने में कामियाब रहे. ये हैं - "धिन का चिका (रेड्डी)", "ऊह ला ला (द डर्टी पिक्चर)", "छम्मक छल्लो (आर ए वन)", "हर घर के कोने में (मेमोरीस इन मार्च)", "चढा दे रंग (यमला पगला दीवाना)", "बोझिल से (आई ऍम)", "लाईफ बहुत सिंपल है (स्टैनले का डब्बा)", और "फकीरा (साउंड ट्रेक)". इन सभी गीतों के रचनाकारों को भी प्लेबैक इंडिया की बधाईयां

Friday, March 6, 2009

सुनो कहानी: होली पर विशेष



होली के शुभ अवसर पर पंकज सुबीर की रोचक कहानी पलाश

'सुनो कहानी' इस स्तम्भ के अंतर्गत हम आपको सुनवा रहे हैं रोचक कहानियां, नई और पुरानी। पिछले सप्ताह आपने नीलम मिश्रा की आवाज़ में कुर्रत-उल-ऐन हैदर की रचना ''फोटोग्राफर'' का पॉडकास्ट सुना था। आवाज़ की ओर से आज होली के शुभ अवसर पर हम लेकर आये हैं पंकज सुबीर की रोचक कहानी "पलाश", जिसको स्वर दिया है अनुराग शर्मा ने। सुनें और बतायें कि हम अपने इस प्रयास में कितना सफल हुए हैं। कहानी का कुल प्रसारण समय है: 18 मिनट।

यदि आप भी अपनी मनपसंद कहानियों, उपन्यासों, नाटकों, धारावाहिको, प्रहसनों, झलकियों, एकांकियों, लघुकथाओं को अपनी आवाज़ देना चाहते हैं हमसे संपर्क करें। अधिक जानकारी के लिए कृपया यहाँ देखें।

'मेड़ पर पड़े हुए पेड़ के कटे हुए हिस्से पर बैठ कर फाल्गुनी पलाश के फूलों पर धीरे धीरे हाथ फेरने लगी, कितने मुलायम हैं ये फूल मखमल की तरह । एक एक रंग को खूबसूरती के साथ सजाया है प्रकृति ने इसकी पंखुरियों पर, बीच में ज़र्द पीले रंग का छींटा, फ़िर सिंदूरी और किनारों पर कहीं कहीं चटख़ लाल, संपूर्णता का एहसास लिये ।'
(पंकज सुबीर की "पलाश" से एक अंश)


नीचे के प्लेयर से सुनें.
(प्लेयर पर एक बार क्लिक करें, कंट्रोल सक्रिय करें फ़िर 'प्ले' पर क्लिक करें।)


यदि आप इस पॉडकास्ट को नहीं सुन पा रहे हैं तो नीचे दिये गये लिंकों से डाऊनलोड कर लें (ऑडियो फ़ाइल तीन अलग-अलग फ़ॉरमेट में है, अपनी सुविधानुसार कोई एक फ़ॉरमेट चुनें)
VBR MP364Kbps MP3Ogg Vorbis

#Twenty Eighth Story, Palash: Pankaj Subeer/Hindi Audio Book/2009/09. Voice: Anurag Sharma

फेसबुक-श्रोता यहाँ टिप्पणी करें
अन्य पाठक नीचे के लिंक से टिप्पणी करें-

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

7 श्रोताओं का कहना है :

सजीव सारथी का कहना है कि -

वाह वाह मज़ा आ गया....होली पर बहुत शानदार प्रस्तुति....अनुराग जी बहुत दिनों बाद आपकी आवाज़ सुनने को मिली....पंकज जी जबरदस्त कहानी लगी. बधाई स्वीकारें.

विनीता यशस्वी का कहना है कि -

Kahani sun ke achha laga...

shanno का कहना है कि -

अनुराग जी,
जितनी सुंदर कहानी उतनी ही सुन्दरता से आपने पढ़ा भी उसे. लेखक को भी बहुत बधाई. कहानी की शुरुआत एक खूबसूरत कविता सी लगी जिसमे होली के रंग बिखरे हैं. और समाप्ति भी एक कविता की तरह हुई. क्या खूब! और आपने आखिर में कुछ पंक्तियाँ गायीं भी. बड़ा अच्छा लगा.

दिगम्बर नासवा का कहना है कि -

बहुत ही सुंदर कहानी, कोमल भावनाओं से भरी, पूरा माहोल, परिवेश, पलाश और गाँव की पृष्टभूमि को फाल्गुनी के भोले अंदाज़ से सुंदर तरीके से बाँधा है, अंत तक कहानी में फाल्गुन की बहार और सुंदर कोमल भावनाओं एहसास बना रहता है. अनुराग जी ने बहोत ही मधुर और भावनात्मक पक्ष को बाखूबी से ताज़ा रखा है अपनी आवाज़ से, और कहानी तो क्या कहने, पंकज जी की बारे में कुछ कहना शायद सूरज को दीपक दिखाना ही होगा. आनंद आ गया

neelam का कहना है कि -

sajeevji ki baat ka samarthan karte hue ,aap sabhi ko holi ki subhkaamnaayen .

प्रकाश बादल का कहना है कि -

पंकज़ भाई की कहानी सुनकर मज़ा आ गया। पंकज भाई वाकई बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं। पंकज भाई को मेरा सलाम।

"अर्श" का कहना है कि -

गुरु जी को प्रणाम और अनुराग जी को स्वर देने के लिए बधाई ...
सुनते वक्त मन जैसे गुदगुदाने लगा था मन ही मन हस रहा था जो होठो पे मुज्स्कान लिए थोड़े देर तक रुक जाती रही...
ये तो बिश्वास है उनका पलाश पे और पलाश को उसे बचा के रखना है .... एक बिश्वास के अलावा बाकी सारी चीजे टूट के जुड़ जाती है ... ओहो क्या बात कही है गुरु देव न इस n जानते तो सभी है मगर इस बात से परिचय गुरु जी ने कराया...
पानी में धीरे धीरे पलाश अपना रंग छोड़ रहा था .... क्या बात है ... उफ्फ्फ्फ़ .....एक अद्भुत प्रेम कहानी पलाश और गुनी की जो मर्यादा में रहते हुए पुरे बाग़ को खुशबु से तर बतर करती रही...

देता रहा वो धुप में छाया गुलों से ही ..
उस पेड़ में पलाश के पत्ता कोई न था....
नतमस्तक हूँ गुरु जी के लेख पे ..


आभार
अर्श

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

संग्रहालय

25 नई सुरांगिनियाँ