रेडियो प्लेबैक वार्षिक टॉप टेन - क्रिसमस और नव वर्ष की शुभकामनाओं सहित


ComScore
प्लेबैक की टीम और श्रोताओं द्वारा चुने गए वर्ष के टॉप १० गीतों को सुनिए एक के बाद एक. इन गीतों के आलावा भी कुछ गीतों का जिक्र जरूरी है, जो इन टॉप १० गीतों को जबरदस्त टक्कर देने में कामियाब रहे. ये हैं - "धिन का चिका (रेड्डी)", "ऊह ला ला (द डर्टी पिक्चर)", "छम्मक छल्लो (आर ए वन)", "हर घर के कोने में (मेमोरीस इन मार्च)", "चढा दे रंग (यमला पगला दीवाना)", "बोझिल से (आई ऍम)", "लाईफ बहुत सिंपल है (स्टैनले का डब्बा)", और "फकीरा (साउंड ट्रेक)". इन सभी गीतों के रचनाकारों को भी प्लेबैक इंडिया की बधाईयां

Thursday, March 5, 2009

इंटरनेट की मदद से हिन्दी की जड़ें मज़बूत होंगी



मानना है कथावाचक शन्नो अग्रवाल का

पिछली बार पूजा अनिल ने आपको आवाज़ के पॉडकास्ट कवि सम्मेलन की संचालिका डॉ॰ मृदुल कीर्ति से मिलवाया था। इस बार ये एक नई शख्सियत के साथ हाज़िर हैं, एक नये प्रयोग के साथ। मृदुल कीर्ति के साक्षात्कार को इन्होंने लिखित रूप से प्रस्तुत किया था, लेकिन इस बार बातचीत को आप सुन भी सकते हैं। इंटरव्यू है प्रेमचंद की कहानियों का वाचन कर श्रोताओं का मन जीत चुकी शन्नो अग्रवाल का। यह इंटरव्यू 'स्काइपी' की मदद से सीधी बातचीत की रिकॉर्डिंग है। सुनें और बतायें कि यह प्रयोग आपको कैसा लगा?






फेसबुक-श्रोता यहाँ टिप्पणी करें
अन्य पाठक नीचे के लिंक से टिप्पणी करें-

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

5 श्रोताओं का कहना है :

आचार्य संजीव वर्मा 'सलिल' का कहना है कि -

अनिल अनल भू नभ सलिल, पञ्च तत्वमय सृष्टि.
रहे समन्वित-संतुलित, निर्मल अपनी दृष्टि.

अनिल तरंगों को मिला जब से ध्वनि का साथ.
दूर हो गयीं दूरियाँ, वाक् मिले ज्यों हाथ.

पूजा जी ने लिया है, साक्षात् जीवंत.
शन्नो जी की सहजता, देती खुशी अनंत.

अग्र रहीं वे सीखकर, वाचन कला प्रवीण.
तनिक बतातीं-तीव्र कब?,कब रखतीं ध्वनि क्षीण.

भावों के अनुरूप जब, कहतीं हैं संवाद.
पड़ती हैं या कथ्य को, कर लेती हैं याद?

धन्यवाद है युग्म का, जोड़े मन के तार.
शब्दकार आये निकट, कहे-सुने उदगार.

-सलिल.संजीव@जीमेल.कॉम / संजिव्सलिल.ब्लागस्पाट.कॉम

सजीव सारथी का कहना है कि -

बहुत सुंदर लगे शन्नो जी के विचार, उनके बचपन की यादें बेहद दिल के करीब लगी. पूजा जी की भी आवाज़ पहली बार सुनने को मिली, बहुत ही शानदार प्रयास. पूजा जी मृदुल जी और हिंद युग्म को एक और कामियाब कोशिश के लिए बधाई. sound क्वालिटी भी बहुत बधाई है. जारी रहे यह सिलसिला

shanno का कहना है कि -

सलिल जी,सजीव जी,
सराहना के लिए बहुत धन्यबाद.

शैलेश भारतवासी का कहना है कि -

शन्नो जी ने पूरे मन से जवाब दिया है। जब वे अपने बचपन के बारे में बताती हैं तो लगता है कि सच में बच्ची बन जाती हैं।

पूजा जी आपका यह प्रयोग बहुत अच्छा है। इसे ज़ारी रखिए।

Smart Indian - स्मार्ट इंडियन का कहना है कि -

शन्नो जी का साक्षात्कार करने और हिंद-युग्म के श्रोताओं तक पहुंचाने के लिए बहुत धन्यवाद. शन्नो जी के बारे में बहुत सी जानकारी मिली. आगे भी इस तरह के प्रयासों का इंतज़ार रहेगा.

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

संग्रहालय

25 नई सुरांगिनियाँ